मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत घाटाबिल्लोद एवं पीथमपुर में खाद्य विक्रेताओं पर कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत घाटाबिल्लोद एवं पीथमपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानो की जांच कर मिलावट की शंका के आधार पर नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा ग्राम घाटाबिल्लोद स्थित अग्रवाल कचोरी से मावा बर्फी एवं लाल मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए एवं साफ सफाई नहीं पाए जाने पर सुधार सूचना का नोटिस प्रोप्रायटर गगन पिता सतीश अग्रवाल को दिया गया और कहा गया की साफ सफाई में सुधार नहीं होने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। बगदून, पीथमपुर स्थित गुप्ता किराना के प्रोप्रायटर विजय पिता बंका गुप्ता से सात्विक गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं महक आम का आचार के नमूने लिए गए। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बगदून पीथमपुर स्थित न्यू सचिन किराना से एसडी प्रीमियम बेकरी रोस्टेड ब्रेड एवं श्री तिलक नमकीन सेव के नमूने लिए गए। एसडी प्रीमियम बेकरी रोस्टेड ब्रेड के पैकेट पर निर्माता का नाम पता एवं लाइसेंस नंबर अंकित नहीं पाया गया तथा श्री तिलक नमकीन सेव के पैकेट पर निर्माण तिथि एवं उपयोग की तिथि अंकित नहीं पाई गई। इंडोरमा पीथमपुर स्थित राधास्वामी दूध डेयरी के प्रोप्रायटर पर्वत सिंह पिता श्री गंगा राम सुनेर से दूध एवं घी के नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।