मिलावट से मुक्ति अभियान में संभागीय उड़नदस्ता के द्वारा धार एवं सरदारपुर में नमूना कार्यवाही
आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में संभागीय उड़नदस्ता खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर के द्वारा धार जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत धार एवं सरदारपुर में कार्यवाही की गई। सबसे पहले पानखेड़ी तहसील धार स्थित गिरिराज फूड के मिल्क चिलिंग प्लांट्स से मिश्रित दूध के दो नमूने लिए गए है। उड़नदस्ता दल के द्वारा ग्राम मतलबपुरा स्थित अनिक मिल्क प्रायवेट लिमिटेड द्वारा संचालित चिलिंग प्लांट से गाय के दूध के दो नमूने लिए गए है। दल के द्वारा भानगढ़ रोड सरदारपुर में स्थित एम आर केकवाला के प्रोप्रायटर मोहन यादव से केक प्रीमिक्स एवं ब्रेड का नमूना लिया गया है। दल के द्वार गुरु राजेंद्र नगर, राजगढ, तहसील सरदारपुर स्थित मेसर्स स्नो आइसक्रीम से टोस्ट का नमूना लिया गया है तथा भ्रमण गली, राजगढ, तहसील सरदारपुर जिला धार स्थित श्री कौशल फूड प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग से नमकीन सेव एवं कॉटन सीड ऑयल का नमूना लिया गया है। इस दौरान लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही संभागीय उड़नदस्ता दल प्रभारी संभाग इंदौर श्री एच एल अवास्या अभिहित अधिकारी श्री सचिन लोगरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.जी. मऊटा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा की गई।