मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले की 3 लाख 90 हजार 349 लाड़ली बहनों को 48 करोड़ 80 लाख रुपए का अंतरण किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मंडला जिले से प्रदेश भर के साथ ही जिले की 3 लाख 90 हजार 349 लाड़ली बहनों को 48 करोड़ 80 लाख रुपए का अंतरण किया। यहां कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित लाड़ली बहनाएं उपस्थित रही। जहां मुख्यमंत्री जी के मंडला जिले में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लाइव देखा और सुना गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिले की समस्त आंगनवाड़ी में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु व्यवस्थाएं की गई थी। साथ ही जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज के दिन को शुभ मानते हुए आंगनवाड़ी केंद्र में रंगोली बनाई गई और कन्या पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। लाइव प्रसारण से जिले की लाखों महिलाएं के द्वारा मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सुना गया।