मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 2 लाख 20 हजार 410 किसानों को 44 करोड़ 8 लाख 20 हजार रूपये की राशि का अंतरण किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान महासम्मेलन में धार जिले के 2 लाख 20 हजार 410 किसानों को 44 करोड़ 8 लाख 20 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त का अंतरण किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के कुल 16 हजार 530 वनाधिकार पट्टाधारी भी सम्मिलित है। जिन्हें कुल 3 करोड़ 30 लाख 60 हजार रूपये राशि का अंतरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।