मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न* *अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। श्री चौधरी द्वारा बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 23 दिसंबर 2025 को जिले में मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं पूर्व अनुभवों और निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर लेंगे। इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी श्री अभिषेक चौधरी, (आय.ए.एस.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रहेगें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को कार्यक्रम अनुसार मंच एवं पार्किंग स्थलों पर आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग तथा आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने, अधीक्षक यंत्री विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर आकस्मिकता कारकेड, सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्युत व्यवस्था करने, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सचिन लौंगरिया को भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था, शौचालय हेतु पानी की व्यवस्था, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस, प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन को लाईव प्रसारण, कम्प्यूटर व्यवस्था, लीज लाईन एवं ई-शिलान्यास संबंधी संपूर्ण व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। सहायक परियोजना अधिकारी को मंच संचालन, जिला योजना एवं साख्यिकी अधिकारी व प्रबंधक उद्योग को भूमिपूजन/लोकार्पण की सूची, जिला जनसम्पर्क अधिकारी को फोटोग्राफर, मीडिया सेक्टर एवं प्रचार-प्रसार व्यवस्था सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी व उप संचालक उद्यानिकी को दीप प्रज्जलन संबंधी संपूर्ण व्यवस्था व हितग्राहियों को सूची तैयार करने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सम्पूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धार, तहसीलदार, सहायक आयुक्त, आबकारी विभाग, अतिरिक्त क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को भी कार्यक्रम की अलग-अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई है। समस्त अधिकारी श्री राहुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के सम्पर्क में रहकर कार्य सम्पादित करेगें। समस्त अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल गुप्ता सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।