मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिले के 118 हितग्राहियों को 91 लाख 71 हजार 900 रूपये अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि का किया वितरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को षुक्रवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित की और हितग्राहियों से चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर धार में कलेक्टर कार्यालय के वीसी रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों को राहत राशि वितरित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व हितग्राही मौजूद थे।
जिला कोषालय धार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने धार जिले के कुल 118 हितग्राहियों को 91 लाख 71 हजार 900 रूपये की सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित की गई। इनमें धरमपुरी तहसील के 21 हितग्राहियों को 4 लाख 84 हजार 600 रूपये, बदनावर के 21 हितग्राहियों को 6 लाख 4 हजार 200 रूपये, सरदारपुर के 6 हितग्राहियों को 17 लाख 52 हजार 500 रूपये, गंधवानी के 11 हितग्राहियों को 3 लाख 30 हजार 200 रूपये, डही के 4 हितग्राहियों को 4 लाख 15 हजार रूपये, पीथमपुर एवं कुक्षी के 2-2 हितग्राहियों को 8-8 लाख रूपये, मनावर के 25 हितग्राहियों को 38 लाख 71 हजार 200 रूपये तथा धार तहसील के 26 हितग्राहियों को एक लाख 14 हजार 200 रूपये की राहत राशि वितरित की गई।