बंद करे

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को जनवरी की राशि अंतरण कीमहिला सशक्तिकरण अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी 2026 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां व सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को विक्रम ज्ञान मंदिर, लालबाग धार में किया गया।
     कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर, विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने सम्मिलित हुईं । कार्यक्रम का प्रारम्भ लाड़ली बहनाओं की खेलकूद प्रतियोगिता जैसे- गिल्ली डंडा, नींबु रेस, कुर्सी दौड़, रस्साकशी आदि से हुआ। अतिथियों का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन द्वारा किया गया।  पश्चात् सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।
     केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा गया कि 2023 से प्रारम्भ यह योजना महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनने की योजना है । सरकार द्वारा जो पैसा महिलाओं को प्रदाय किया जाता है, उसका अच्छा उपयोग कर कुछ काम शुरू करें । जिससे वह आत्मनिर्भर बनके आत्मसम्मान पा सकें तथा परिवार में उनका भी एक अच्छा स्थान बने।
      विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि धार जिले में लगभग 3.87 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। जिसमें धार शहर से ही लगभग पांच हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं । इनमें से कुछ ने अपना काम भी शुरू कर दिया है और कुछ अपने बच्चों की फीस भी इस राशि से भरती हैं ।इससे लगता है कि महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं । मेरी बहनों से मेरा अनुरोध है कि वे भी अपना काम शुरू करके आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें । सरकार द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों में वे बराबरी के भागीदार बने। जिससे हमारा प्रदेश सशक्त हो सके और यह महिलाएं अपने सशक्तिकरण के माध्यम से ही कर सकती हैं।
     इसी प्रकार नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने ने कहा कि जितना महिला सशक्त होंगी उतना ही समाज सशक्त होगा। महिलाएं ही अपने परिवार को इकट्ठा और मजबूत रखती हैं इसलिए महिलाओं का सशक्तिकरण होना बहुत जरूरी है।
      कार्यक्रम के अगले चरण में महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के नर्मदापुरम् से सीधे प्रसारण को दिखाया गया।
       कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण कुमार सिटोले, प्रभारी सहायक संचालक, स्वागत उद्बोधन श्री विक्रांत दामले, सहायक संचालक तथा श्री सुभाष जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार माना गया ।

"> ');