• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

मेरा युवा भारत धार द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत (माय भारत) धार द्वारा एसटीसी (भारतीय खेल प्राधिकरण) धार में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान भारत में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अनूठा प्रयास है। इस अभियान की शुरुआत पहली बार 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, और 2025 में इसका दूसरा चरण शुरू हुआ। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक माध्यम है, बल्कि यह माताओं और धरती माता के बीच एक भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंध स्थापित करता है। इस अभियान के तहत नीम, अमरूद, कछनार, कटहल, करंज, आँवला, गुड़हल इत्यादि पौधे लगाए गए एवं सभी प्रतिभागियों को माय भारत कैप दी गई। कार्यक्रम में एसटीसी प्रभारी नरेश भवसार, समस्त एसटीसी स्टाफ़, माय भारत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक किरण यादव एवं सुमित उपस्थित रहे।

"> ');