मोटरयान अधिनियम अंतर्गत 18 वाहन किए गए जप्त
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हृदेश यादव एवं यातायात प्रभारी सूबेदार रोहित निकम द्वारा टीम के साथ संयुक्त रुप से विभिन्न स्थानों/ अनुभागों में वाहनों की चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत सरदारपुर अनुभाग के कुक्षी मार्ग, राजगढ़ नगरीय क्षेत्र, पीथमपुर नगरीय क्षेत्र, घाटाबिल्लोद, सादलपुर क्षेत्र में लगभग 135 वाहनों को चेक किया गया। चैकिंग के दौरान यात्री बसों, स्कूल बसों के फिटनेस का भौतिक सत्यापन की विशेष चैकिंग कर वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी, मोटरयान कर प्रमाण आदि दस्तावेज चेक किए गए। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने, परमिट की शर्तों का उल्लंघन, वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाईल फोन पर बात करना, प्रेशर हॉर्न आदि की भी जांच की गई। संयुक्त टीम द्वारा जिले में संचालित स्कूलों मे भी आकस्मिक तौर पर बसों की जाँच की गई। जिसमें सीटबेल्ट सहित अन्य नियमों का पालन नही करने पर विधिवत् चालानी कार्यवाही कर मोटरयान अधिनियम अंतर्गत 18 वाहन जप्त किए गए।