• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

म.प्र. पर्यटन टूरिज्म बोर्ड की पर्यटन क्विज एक अगस्त को धार में धार के जेएमडी पैलेस में एकत्रित होगी टीमें, सुबह 8 बजे शुरू होंगी आन स्पाट पंजीयन प्रकिया

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन तथा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2025 का आयोजन एक अगस्त 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा द्वारा देते हुए बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता पर्यटन क्विज-2025 धार के जेएमडी पैलेस, इंदौर रोड, पीडब्लयूडी के गेस्ट हाउस के सामने, धार पर एक अगस्त को होगी। इसके लिए सुबह 8 से 10 बजे के बीच में पंजीयन होंगा। जिला स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन एक अगस्त को ही प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे के मध्य होगा। लिखित परीक्षा में वे 200 से अधिक टीम भाग लेगी जो पहले से ऑनलाइन पंजीयन करवा चुकी है। पंजीकृत टीमें ही इसमें शामिल हो पाएगी। इसी दिन दोपहर 12 से 2.30 बजे तक लिखित परीक्षा का मूल्यांकन होगा। इस लिखित परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रथम छह टीम मल्टीमीडिया क्विज में शामिल होंगी। यह मल्टीमीडिया क्विज दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें अलग-अलग राउंड होंगे। इसमें जो टीम विजेता रहेगी, उनको मैडल, प्रमाण पत्र व मप्र राज्य के पर्यटन स्थल पर भ्रमण के लिए टूर पैकेज गिफ्ट वाऊचर प्रदान किया जाएगा।

"> ');