बंद करे

यात्री बसों द्वारा अधिक किराया वसूलने पर चालानी कार्यवाही करते हुए सात हजार रूपए से अधिक का वसूला गया जुर्माना

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था सहित अन्य सभी क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा को प्रायवेट बसों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा निजी बसों में सघन जांच कर पीथमपुर क्षेत्र में पीथमपुर से इंदौर की यात्री बसों में अधिक किराया वसूलने पर बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए सात हजार रूपए से अधिक जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में इस की प्रकार शिकायत पाए जाने पर संबंधित यात्री बसों के परमिट निरस्त किए जाने की चेतावनी भी दी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखने के निर्देश दिए।

"> ');