बंद करे

युवा संगम प्लेसमेंट मे 91 आवेदकों का चयन

जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आय.टी.आय. एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान में युवा संगम प्लेसमेंट को आयोजन आई.टी.आई केम्पस इन्दौर नाका धार में सोमवार को किया गया। जिसमे 111 आवेदकों का पंजीयन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन  किए गई।  जिसमें  से 11 निजी कंपनियों ने आवेदकों को साक्षात्कार के माध्यम से  कुल 91 आवेदकों का चयन किया गया ।  जिसमें तिरुपति स्टार्च एवं केमिकल घाटाबिल्लोद  ने 15,  वर्थ पेरीफेरल एड केमिकल पिधमपुर ने 27,  एस.बी.आई. लाइफ इंसोरेस ने 2,  ग्लोबल मैनपावर एंड प्लेसमेंट सर्विस-3, आदित्य बिरला सन लाइफ इसोरेस ने 4, प्रतिभा सिटेक्स ने 1,  अल्ट्राटेक सीमेंट मनावर ने  7 , बर्गवर्फ पिथमपुर ने  4, शक्ति पम्पस पीथमपुर-8. एल.आई.सी. धार-13 एवं लखानी कम्पनी पिथमपुर ने 7 आवेदको का  चयन किया गया।

"> ');