बंद करे

*युवा संगम मेले में 21 युवाओं का चयन*

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आय.टी.आय. धार और जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र धार द्वारा सोमवार को एक दिवसीय रोजगार (युवा संगम) मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय आय. टी. आय केम्पस इन्दौर नाका धार में किया गया। जिसमे 89 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। इस मेले में तिरूपति स्टार्च एण्ड केमिकल घाटाबिल्लोद ने 5, जील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड ग्राम छायन बदनावर ने 2., आदित्य बिरला सन लाईफ इश्योरेंस धार ने 1, शक्ति पंप पीथमपुर ने 5, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड ने 3 एवं आज्ञा आटो लिमिटेड ने 5 युवाओं का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 21 युवाओं का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किए गये । साथ ही मेले में डीआईसी धार द्वारा लोन  के 4 प्रकरण बनाए गए है।

"> ');