यूका कचरे के निष्पादन के संबंध में विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों में आयोजित किए जा रहे है जनसंवाद लोगों की भ्रांतियों को दूर कर रहे है मास्टर ट्रेनर्स
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्सो की 10 टीमों द्वारा पीथमपुर की विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों में पहुंचकर लोगों से जनसंवाद किया जा रहा है। टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों में यूका कचरे के संबंध में उत्पन्न हो रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। प्रशिक्षित टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों द्वारा पूछे जा रहे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर सरलतापूर्वक देकर उन्हें समझाया भी जा रहा है। साथ ही ईकाइयों के एचआर, कर्मचारियों और मजदूरों से अपील भी की जा रही है कि वह भी अन्य लोगों को यूका कचरे के निष्पादन के बारे में सही जानकारियां उपलब्ध कराएं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए गठित टीमों में कंपनियों के एचआर, जिला अधिकारी, प्रोफेसर और पटवारी शामिल है। गठित टीमों द्वारा मंगलवार को महिंद्रा मोर्टस, आयशर मोर्टस, प्रतिभा सिन्थेटिक्स, ईप्फका, एसआरएफ औद्योगिक इकाइयां तथा बुधवार को मोयरा स्टील, एंड्राफब, शक्ति पंप, मायॅलान और फ्लेक्सिटफ औद्योगिक ईकाइयों में जनसंवाद करने पहुंची।