बंद करे

यूनिटी मार्च नर्मदा प्रवाह यात्रा का धार आगमन पर भव्य स्वागत

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत नागपुर (महाराष्ट्र) से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलाों से गुजरती हुई गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक पहुँचने वाली यूनिटी मार्च नर्मदा प्रवाह यात्रा के धार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा प्रमुख कपिल परमार के नेतृत्व में इस यात्रा में शामिल सैकड़ों प्रतिभागियों का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा,महंत निलेश भारती, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में यह नर्मदा प्रवाह यात्रा एक महत्वपूर्ण प्रेरक अभियान है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी के एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना अत्यंत गर्व का विषय है। यात्रा के केंद्रीय प्रभारी कपिल परमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम सभी क्षेत्रों में छह गुणा श्रेष्ठ कार्य कर लेंगे, तभी आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम में सह प्रभारी जयंतराव गरुड़, मेरा युवा भारत जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत, संजय शर्मा, यात्रा जिला प्रभारी अशोक चौधरी, सह-प्रभारी जसप्रीत डंग, अंकित भावसार, विशाल निगम, जयराज देवड़ा, जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य, नरेश भावसार, महेश रावला सहित बड़ी संख्या में युवा, विभिन्न सामाजिक संगठन, मेरा भारत स्वयंसेवक तथा अनेक शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।यात्रा के स्वागत के साथ ही यहाँ एकता, राष्ट्रभक्ति और जनभागीदारी का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

"> ');