यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर क्षेत्र में लगातार जनसंवाद जारी -प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय
प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर क्षेत्र में लगातार जनसंवाद जारी है। साथ ही जनमानस की इस संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें कचरे के निष्पादन को लेकर जो पूर्व की मीटिंग में प्रश्न सामने आए थे, उसके सारे जवाब मौजूद है। कचरे को पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति से जलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार जिले की जनता से कहना चाहता हूँ कि जारी इस वीडियो को अवश्य देखें, समझें। आपको जो भी बताया जाएगा वो सब वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बताया जाएगा। इस वीडियो को आप भी देखे, औरों को भी दिखाए और समझाएं, भ्रमित ना हों। जारी वीडियो को हमने इंदौर में भी प्रसारित किया है। लोग देख रहे हैं। हम जनकल्याणकारी सरकार हैं। जनता के हित के लिए हम प्रतिबद्ध है। इसके लिए केंद्र सरकार के भी अधिकारी है, वह लोग भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। एक एक चीज की जानकारी भारत सरकार के पास भी जाएगी। इसलिए जो एक भ्रम और डर जनता में फैला है। उसे दूर करना बहुत जरूरी हैं। आप सभी इसमें महती भूमिका अदा कर सकते हैं।