• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) प्रियंक मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) एवं अपील प्राधिकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी को विकासखण्ड धार, नालछा, तिरला, बदनावर, मनावर, गंधवानी, डही एवं बाग के लिये अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार रोषनी पाटीदार को राजस्व अनुभाग क्षेत्र की जनपद पंचायत धार एवं तिरला के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीथमपुर राहुल गुप्ता को नालछा के लिये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर दीपक चौहान को बदनावर के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर प्रमोद गुर्जर को मनावर एवं गंधवानी के लिए एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी विषाल धाकड़ को अनुविभाग क्षेत्र कुक्षी की जनपद पंचायत डही एवं बाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी में विकासखण्ड धार के लिये तहसीलदार दिनेश उईके, नालछा के लिये नायब तहसीलदार पीथमपुर राहुल गायकवाड़, तिरला के लिये नायब तहसीलदार धार आशीष राठौर, बदनावर के लिये तहसीलदार बदनावर सुरेश नागर, मनावर के लिये तहसीलदार मनावर कुणाल अवास्या, गंधवानी के लिये तहसीलदार गंधवानी दिनेश सोनारतिया, डही के लिये प्रभारी तहसीलदार डही सहदेव मोरे तथा विकासखण्ड बाग के लिये नायब तहसीलदार कुक्षी जागरसिंह रावत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।

"> ');