रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने एक जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु धार जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपने अनुविभाग क्षेत्र के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत श्री राहुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुभाग क्षेत्र धार/पीथमपुर को धार, तिरला, नालछा के लिये, श्रीमती आशा परमार, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरदारपुर को सरदारपुर के लिये, श्री विशाल धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी (रा) अनुभाग कुक्षी को कुक्षी, डही, निसरपुर एवं बाग के लिये तथा श्री प्रमोदसिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुभाग क्षेत्र मनावर, धरमपुरी को मनावर, धरमपुरी, गंधवानी एवं उमरबन के लिये तथा श्रीमती प्रियंका मिमरोट अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बदनावर विकासखण्ड बदनावर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। इसी प्रकार तहसीलदार, नायब तहसीलदार को उनके विकासखंड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किये गये है।