राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।बैठक में स्वामित्व योजना के अंतर्गत सेकंड पब्लिकेशन के लंबित प्रकरणों का आगामी चार दिवसों में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फॉर्मल रजिस्ट्री योजना में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की प्रतिशत आईडी बनाने एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरवरों को पुरस्कृत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इन पुरस्कारों का वितरण अनुविभाग स्तर पर एसडीएम तथा जिला स्तर पर एडीएम अथवा कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए बॉटम में प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।शासन के निर्देशानुसार आगामी तीन माह में सभी पूर्व के हाथ से लिखे गए अभिलेखों की स्कैनिंग कार्य को पूर्ण करने हेतु सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त जिले के सभी शासन संधारित मंदिरों में समितियों का गठन कर एक सप्ताह के भीतर मंदिर समिति खाता खोलने की प्रक्रिया को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहीय राजस्व विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।