बंद करे

राजस्व महा अभियान के तहत दर्ज मामलों के निराकरण में और अधिक तेज़ी लाएँ,इसकी प्रतिदिन समीक्षा होगी-कलेक्टर श्री मिश्रा

राजस्व महा अभियान के तहत दर्ज मामलों के निराकरण में और अधिक तेज़ी लाएँ,इसकी प्रतिदिन समीक्षा होगी। मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करें। ये निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने टीएल बैठक में दिये। बैठक में एडीएम श्री अश्विनी कुमार रावत सहित ज़िला अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रेडक्रास समिति के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करें। आंगनवाड़ी के विद्युतीकरण कार्य में गुणवत्ता का ख़याल रखें। भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका ना रहे।इस मौके पर टीएल व जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयुष्मान भारत के तहत ई-केवायसी कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

"> ');