राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी की पूर्व तैयारियों की समीक्षा भैंसोला में करेंगी*
प्रधानमंत्री जी के कार्यकम 17 सितम्बर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर द्वारा 15 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे पी०एम० मित्रा पार्क भैंसोलो (कार्यक्रम स्थल) में की जावेगी। श्रीमती सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजातीय कार्य विभाग तथा राज्य ग्रामीण आजिवीका मिशन के जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विकासखण्ड प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारियो के संबंध में समीक्षा की जाएगी।