राज्य स्तरिय शिक्षक पुरुस्कार 2024 ” के चयन हेतु शिक्षको से आनलाईन आवेदन आमंत्रित
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “राज्य स्तरिय शिक्षक पुरुस्कार 2024 ” के चयन हेतु शिक्षको से आनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जिला / संभाग स्तरिय चयन समिति मुल्यांकन के मापदण्ड एवं प्रक्रिया राज्य स्तर पर स्कूटनी राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रेजेन्टेशन मूल्यांकन एवं चयन प्रक्रिया गत वर्ष अनुसार नियत कि गई है। शासकीय/स्थानिय निकाय/अनुदानप्राप्त / प्राथमिक/माध्यमिक/हाई. सेकेण्ड्री स्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित मॉडल स्कूलों के शिक्षक संवर्ग राज्य स्तरिय शिक्षक पुरुस्कार हेतु विमर्श पोर्टल पर पर ऑन लाईन आवेदन नामाकंन एवं शिक्षक द्वारा किये गऐ उत्कृष्ट कार्य पाँच वर्ष के सत्यापित परीक्षा परिणाम को अपलोड करने हेतु 30 अप्रैल 2024 तक की तिथि नियत की गई है। जिसमें पात्र शिक्षक निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन कर सकेंगे।