राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन 13 अगस्त को भोपाल में होगा
मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर, (मिण्टो हॉल) भोपाल में आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,धार ने बताया कि कार्यक्रम में धार जिले से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्रेणी की 65 महिला उद्यमी भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों तथा स्टार्टअप से मुख्यमंत्री जी व्दारा संवाद तथा उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण एन.आई.सी. के माध्यम से किया जा रहा है ।