राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत स्वास्थ शिविर सम्पन्न
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत आमजन में आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार हेतु जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचंद्र मुवेल के मार्गदर्शन ग्राम देदला डॉ प्रिया कनेल सीए एमओ एवं ग्राम जौलाना में डॉ अशोक मण्डलोई आयुर्वेद चिकित्सक, ग्राम मुरडका में डॉ अमर गर्वे के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में औषधीय गुणों वाले पौधों का महत्व, आयुष क्योर एप्लिकेशन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श घर बैठे के बारे में बताया गया व आमजन का स्वास्थ परीक्षण कर आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।