राष्ट्रीय पोषण माह का समापन मांडू में हुआ
माह सितम्बर को राष्टीय पोषण माह के रुप में एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह अन्तर्गत पोषण से संबधित जानकारिया उपलब्ध कराई गई। माह के समापन धार जिले की ऐतिहासिक नगरीय माण्डु में सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एंव बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर की गरिमा में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री श्रीमती ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं, किशोरी बालिकाओ एवं अन्य गणमान्य नागरिको के लिए देश में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा पोषण माह अन्तर्गत निर्धारित गतिविधिया अनुसार जागरुकता लाने हेतु कार्यक्रम संचालित करने हेतु महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार को निर्देशित किया गया था। विभाग द्वारा साप्ताहिक रुप से गतिविधियों का चिन्हांकन कर कार्यक्रम आयोजित किये गये धार जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर पोषण शिक्षा दी जा रही है। बालिका शिक्षा बढाने हेतु भारत सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना लागु की गई है। हमारा लक्ष्य है कि धार जिले की ऐसी बालिकाए जो स्वंय अपना खाता नही खुलवा पा रही है। उनके लिए जनसहयोग के माध्यम से खाते खुलवाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग के द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए संचालित की जा रही हैं। मंत्री जी ने उन योजनाओ की जानकारी दी एवं उपस्थित जनसमुदाय से लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रुप में महन्त श्री नरसिंह दास जी के द्वारा अपने उद्भोदन में मों की परिभाषा को परिभाषित करते हुये बताया कि शारिरीक पोषण के साथ साथ मानसिक पोषण भी देती है। जिससे बच्चे का सर्वागीण विकास होता है श्री महन्त जी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ से अपील कि बच्चों को अच्छा पोषण देने के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दे, ताकि वे बडे होकर भारत माता की सेवा कर सके। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह में आयोजित की गई गतिविधयो की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अशौक जाट, रवीन्द्र परिहार जनपद पंचायत नालछा के उपाध्यक्ष दिलीप डावर नगर परिषद के उपाध्यक्ष कृषणा यादव, पारषद् नन्दु, मेहताब कर्मा, चलिया बघेल, सोमनाथ तिवारी के साथ ही राम मंदीर के ट्रस्ट माण्डव के प्रमुख महन्त नरसिंहदास जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा बडी संख्या में महिलाऐं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रीका सोनी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी संजय गायकवाड द्वारा किया गया।