राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर बीमांकन की तिथि बढ़ाई
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2025 मौसम का बीमांकन बैंक द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर किया जा रहा है। फसल बीमा पोर्टल पर ऋणी एवं अऋणी कृषकों का बीमांकन की प्रगति तथा केसीसी सेचुरेशन काफी कम है। इस कारण भारत सरकार द्वारा कृषक हित में खरीफ 2025 मौसमत में बैंको द्वारा ऋणी कृषकों का प्रीमियम नामे करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त एवं अऋणी कृषकों हेतु 14 अगस्त 2025 तक बढाई गई है। जिले की समस्त बैंको/शाखाओं को निर्देशित किया है कि वे उक्त दिए गए निर्देशानुसार ऋणी एवं अऋणी कृषकों का बीमा करवाये।