राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में प्रातः 11 बजे से मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धार को कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धार को समस्त विधानसभाओं के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला स्वरप आईकॉल तथा 18-19 वर्ष के नवीन मतदाताओं की कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कराना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन व जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाए, जिला योजना अधिकारी व मुख्य पोस्ट मास्टर को कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को वितरण किये जाने हेतु ईपिक कार्य की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक मेडिकल सुविधा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर स्वागत हेजु पुष्पहार व नाय, नाश्ता आदि, शासकीय महाविद्यालय/कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति,सहायक परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र को कार्यक्रम की रूपरेख एवं संचालन का दायित्व सौंपा गया है।