बंद करे

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम धरावरा में शिविर का आयोजन हुआ

शासकीय कन्या महाविद्यालय धार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम धरावरा में 16 से 22 नवंबर तक लगाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शिविर का शुभारंभ बालिका छात्रावास की अधीक्षिका व ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया। शिविर में होने वाली नियमित दिनचर्या के बारे में छात्राओं से जानकारी प्राप्त की। साथ ही धरावरा गांव में क्या कमी है और छात्राएं गांव वालों को कैसे जागरूक कर सकती है, इस बारे में सरपंच, द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को जागरूक किया गया। अधीक्षिका द्वारा बालिकाओं के दिनचर्या व अनुशासन के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान छात्रावास परिसर की साफ सफाई, परिसर को पॉलिथीन मुक्त, हाई स्कूल परिसर की साफ सफाई व आंगनबाड़ी की साफ सफाई की गई। इसी दिन महाविद्यालय की डॉ. कुसुम बोरासी द्वारा बौद्धिक कार्यक्रम में छात्राओं को दिनचर्या व गांव में रहकर क्या नया सीखने को मिला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव में जाकर अलग-अलग प्रकार के कार्य करने व स्वास्थ्य, शिक्षा के बारे में जागरूक किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. रेखा सावले द्वारा जानकारी दी गई।

"> ');