रैंकिंग तय होने के आख़िरी दिवसों में काम करके शिकायतों को बंद करना अच्छी प्रैक्टिस नहीं-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग तय होने के आख़िरी दिवसों में काम करके शिकायतों को बंद कराना अच्छी प्रैक्टिस नहीं। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के समाधान के लिए लगातार कार्य करें। विभिन्न विभागों में बॉटम फाइव में रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाए। न्यूनतम संतुष्टि के साथ काम करने पर वन विभाग के अधिकारियों को अप्रसन्नता का पत्र जारी किया जाए। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ये निर्देश आज समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, जिला अधिकारी उपस्थित थे और सभी एसडीएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।बैठक के दौरान ग्रामीण विकास और स्वास्थ विभाग को शिकायत निराकरण में अच्छे कार्य पर कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। उन्होंने कहा कि ख़राब प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों को नोटिस दिया जाए। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि उस प्रगति से खुश होने की जरूरत नहीं जिसमें जागरूक जानता ख़ुद होकर योजनाओं का लाभ लेने आगे आते हैं। हमे उन लोगों को लाभान्वित करना है जो जागरूक नहीं है। शासकीय अमला अपने गाँव के भ्रमण के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित करे पात्रतानुसार लाभ दिलाया जाए। आदि आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत कुल 1634 निर्माण कार्यो के संबंध में समिति को अवगत कराया जाकर निर्देश दिए गए कि जिन कार्यो में प्रथम किश्त जारी की गई की लिमिट उन निर्माण कार्यो के प्रारंभ एवं कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो यह सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पूर्व में द्वितीय किश्त के 68 निर्माण कार्यो एवं आज दिनांक को समिति के समक्ष प्रस्तुत 15 निर्माण कार्यो इस प्रकार कुल 83 निर्माण कार्यो का अनुमोदन समिति के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि PMAAGY योजना अंतर्गत निर्माण कार्यो, जो राशि 5 लाख रूपए से अधिक के है, सभी में लैब टेस्ट निर्पोट होना आवश्यक है। साथ ही एई एवं जनपद सीईओ को सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 509 स्वीकृत आंगनवाड़ियों में से 402 कार्य प्रगतिरत् है, शेष 100 आंगनवाड़ी के कार्यो का आज दिनांक तक अप्रारंभ है, जिसकी सूची संबंधित विभाग द्वारा पृथक से उपलब्ध कराई जाएंगी। आगामी होने वाली बैठक में अप्रारंभ कार्यो की सूची से जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करेंगी।