रोजगार मेला 9 सितम्बर एवं केरियर काउंसलिंग 11 सितम्बर को
चार सितंबर 2024/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 9 सितम्बर को रोजगार मेले का आयोजन आय.टी.आय केम्पस इन्दौर नाका धार मे किया जायेगा। जिसमें जील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड ग्राम छायन बदनावर, एलआयसी धार और नव शक्ति बायोटेक कंपनी इन्दौर, आयसर कम्पनी बग्गड आदि नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है एवं योग्यता 5वी 10वी, 12वी से स्नातक, आय.टी.आय., डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार कार्यालय आय.टी.आय.केम्पस इन्दौर नाका धार मे प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक उपस्थित हो सकते है। इसी प्रकार 11 सितम्बर को केरियर काउंसलिंग का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक एवं क्रमांक-2 धार में किया जाना प्रस्तावित हैं। जिसमे चयनित मनोवैज्ञानिक, विषयविशेषज्ञो द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग सेशन मे विद्याथियों को केरियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त विद्याथियों को नेशनल केरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से पंजीयन की जानकारी भी प्रदान की जावेगी।