बंद करे

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के द्वारा 96 युवक एवं युवतियों का चयन

आजीविका भवन बाग में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 4 कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित रोजगार मेले  मे जिला कार्यालय से जिला प्रबंधक सरोज पाटीदार  उपस्थित हुए। साथ ही  प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर,महिमा फाइबर भिलगांव, एलआईसी मनावर, वजीर स्किल इंडिया इंदौर, ब्लॉक स्तरीय टीम  भी उपस्थित रहे। मेले में सर्वप्रथम बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया, उन्हें शासन की विभिन्न रोजगार  कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात कंपनियों के उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा युवक एवं युवतियों को योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। मेले में 122 बेरोजगार युवक एवं युवतियो के पंजीयन किया गया, उनमें से 96 युवक एवं युवतियों का चयन  किया गया।

"> ');