रोजगार मेले में 96 युवाओं का चयन
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आयटीआय और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार द्वारा सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 128 युवाओं द्वारा अपना पंजीयन कराया गया, जिसमें 96 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इनमें प्रतिभा सिंटेक्स कम्पनी पीथमपुर ने 6, जील फैशन वियर प्रा. लि.ग्राम छायन बदनावर ने 16, एल आय सी कम्पनी ने 15, नव शक्ति बायोटेक कंपनी इन्दौर ने 13, आदित्य बिरला सन लाईफ इश्योरेंस धार ने 10,एस. आर. एफ कम्पनी पीथमपुर ने 6, स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धार ने 20 युवाओं को स्वरोजगार हेतु चयन किया गया। इसी प्रकार महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार ने 10 आवेदकों को स्वरोजगार हेतु चयन किया गया। इस प्रकार कुल 30 आवेदकों को स्वरोजगार हेतु चयन एवं विभिन्न नियोजकों द्वारा 66 आवेदकों चयन कर ऑफर दिया गया।