रोजगार मेलों में 265 युवक-युवतियां का चयन
विकासखंड निसरपुर मनावर के आजीविका भवन में रोजगार मेला का आयोजन ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किया गया। जिसमें 265 युवक-युवतियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इनमें निसरपुर में सोमवार को आयोजित मेले में कंपनियां, मदरसन पीथमपुर, ग्लोबल मैनपॉवर पीथमपुर, झील कंपनी बदनावर, वजीर स्किल इंडिया डीडीयूजीकेवाय इंदौर, नव शक्ति बायो क्रॉप केयर इंदौर और रोजगार कार्यालय धार द्वारा प्रतिभा किया गया। रोजगार मेले में कुल 149 बेरोजगार युवक-युवतियां द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया, जिसमें से अलग-अलग कंपनियों द्वारा कुल 97 का चयन किया गया। इसी प्रकार मनावर में मंगलवार को आजीविका भवन में रोजगार मेला का आयोजन ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां, मदरसन पीथमपुर, ग्लोबल मैनपॉवर पीथमपुर, झील कंपनी बदनावर, वजीर स्किल इंडिया डीडीयूजीकेवाय इंदौर, नव शक्ति बायो क्रॉप केयर इंदौर, आयसर बग्गड और रोजगार कार्यालय धार द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 248 बेरोजगार युवक-युवतियां द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया, जिसमें से अलग-अलग कंपनियों द्वारा कुल 168 का चयन अलग अलग कम्पनियों द्वारा किया गया।