रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला का आयोजन 3 मार्च को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर नाका धार मे जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आय. टी. आय. और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान मे रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला (युवा संगम) कार्यक्रम का आयोजन 3 मार्च को किया जाएंगा। जिसमे प्रतिभा सिंटेक्स कम्पनी पीथमपुर, जील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड ग्राम छायन बदनावर, एलआयसी, आयसर कम्पनी बग्गड, आदित्य बिरला सन लाईफ इश्योरेंस धार एवं शक्ति पंप पिथमपुर, सागर सिमेन्ट कम्पनी बाग आदि नियोजकों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है एवं योग्यता 5वी से 10वी, 12वी एवं स्नातक, आय.टी.आय., डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार कार्यालय आय. टी. आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे उक्त तिथि को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।