लक्ष्य के बीज को मन में ना दबे रहने दे, उसे अंकुरित होने का पूरा अवसर दें- श्रीमती शर्मा
‘‘लक्ष्य के बीज को मन में ना दबे रहने दे, उसे अंकुरित होने का पूरा अवसर दें और उसे पाने के लिए अपनी तरफ से सर्वाेच्च प्रयास करें’’ यह बात श्रीमती शिवम शर्मा जिन्हें आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में सम्मानित किया गया ने कहीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की विविध विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता ‘‘समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका’’ विषय पर आयोजित की गई। जिसमें भूमिका चौबे (प्रथम), शबाना अंसारी (द्वितीय), माही लश्करी और पूजा अडानी (तृतीय) को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र से प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बालिकाओ के अधिकार प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रभा सोनी विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र और प्रभारी प्राचार्य के रूप में उपस्थिति रही आपने बालिकाओं को संबोधित करते हुए बालिकाओं के अधिकार उनकी वर्तमान स्थिति पर विस्तृत से चर्चा की और कहा कि बालिकाओं को सर्वप्रथम आगे बढ़ाने के लिए स्वयं से लड़ना पड़ेगा इसी के साथ ही डॉक्टर सुलोचना पाटिल ने बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए एक कविता सुनाइ तत्पश्चात इस अवसर पर अरुणिमा सिन्हा के संघर्ष पर प्रेरित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर शिवानी चौधरी जिसने बैडमिंटन में राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। मुस्कान सोनगरा ने एनसीसी-आरडीसी परेड, दिल्ली की यूथ पंचायत में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया, प्रीति कुमावत ने एनसीसी के राज्य स्तरीय कैंप गणतंत्र दिवस कैंप, पूजा अडानी ने एनसीसी के राष्ट्रीय कैंप में प्रतिभाग़ किया। शिवम शर्मा, ममता गामड़, नीतू जमरा और कविता मकवाना ने राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (एसईटी) में चयनित हुए तथा रीतिका सिंधिया और आशा रावत ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) मे चयनित हुई और ममता गामड़ और कविता मुस्कान ने एमपीपीएससी की सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में भी इंटरव्यू के लिए चयनित हुई। सभी सम्मानित बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित बालिकाओं प्रोत्साहित किया और कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखते हुए उसे पाने के लिए कर्मठता के साथ अथक प्रयास करना चाहिए जब तक कि आप उस लक्ष्य को प्राप्त न कर लें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रभा सोनी ने की। मार्गदर्शन नोडल अधिकारी डॉ आर सी घावरी, प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर तथा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ प्रतीक्षा पाठक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा नागर ने किया और आभार डॉ अनुराधा गुप्ता ने माना। डॉ सुलोचना पाटिल, डॉ रेखा शर्मा, डॉ साधना चौहान, डॉ अमित पाटीदार, डॉ मीनाक्षी नोरके, डॉ गीता सिंह उपस्थित थे। सभी प्राध्यापको ने सम्मानित और उपस्थित बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।