लाईजनिंग अधिकारी एवं निज सहायक नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक को लाईजनिंग अधिकारी आदि की सुविधा प्रदान किये जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के लिये लाईजनिंग अधिकारी एवं निज सहायक नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र पुलिस प्रेक्षक कुक्षी, धार, मनावर, सरदारपुर, गंधवानी, बदनावर एवं धरमपुरी के प्रेक्षकगण सर्किट हाउस धार में उपस्थित रहेंगे। इसके लिए सहायक उप निरीक्षक श्री अरूण बामने को लाईजनिंग अधिकारी एवं आरक्षक पुलिस लाईन धार श्री आनंद परमार को निज सहायक नियुक्त किए गए है। पुलिस प्रेक्षक के उपस्थित होने के पूर्व लाईजनिंग अधिकारी उनके कक्ष में टेलीफोन, फैक्स. कम्प्यूटर सिस्टम तथा अपने अधीनस्थ स्टाफ में से कम्प्यूटर संचालन हेतु दक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था स्वयं करेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित आवश्यक जानकारी तथा पुलिस प्रेक्षक के भ्रमण के समय उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग एवं सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे तथा जिला प्रशासन के साथ उचित समन्वय स्थापित करेंगे। इस हेतु नियुक्त अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सागर के संपर्क में रहकर उक्त कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।