बंद करे

लाडली बहिनों के लिए शासन के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि अंतरित

लाडली बहिनों के लिए शासन के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि की 20बी क़िस्त का कार्यक्रम कालापीपल जिला शाजापुर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण धार जिले में लालबाग स्थित विक्रम मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व लाडली बहना शौर्य दल की सदस्य स्वम सहायता समूह की सदस्य, किशोरी बालिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के द्वारा स्थानीय खेल खेले गए जिसमें गिल्ली डंडा रस्सी खींच रस्सी जंपिंग,कुर्सी दौड़ पतंग आदि खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक गतिविधि में प्रथम तीन विजेताओं के लिए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। खेल गतिविधियों के आयोजन पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज सोमानी के द्वारा उपस्थित महिलाओं के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया गया कि यदि किसी योजना से वंचित पात्र महिला आपके संज्ञान में आती है तो कृपया योजना का लाभ दिलाने हेतु उसका सहयोग करें। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,उज्ज्वला योजना अंतर्गत अनुदान राशि एवं लाडली बहनों के लिए दी जा रही सहायता राशि की विस्तार से जानकारी दी एवं जिला प्रशासन के द्वारा संचालित सभी विभागों की योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सुभाष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धार द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं आज के कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भारती दांगी सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग द्वारा एवं आभार सीमा देशपांडे प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के द्वारा व्यक्ति किया गया इस अवसर पर जयराम,विकास निगम एबं संजय शर्मा , खाद्य विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग नगर पालिका से संजय सिंग ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

"> ');