लाल बाग धार नगर के मध्य घोड़ा चौपाटी पर स्थित उद्यान है । इसमें बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले, फिसलपट्टियाँ, डायनासोर की प्रतिकृति आदि मौजूद हैं । बाग में सुन्दर पेड़ पौधे लगाये गए हैं । नागरिक अपने परिवार एवं बच्चों के साथ सुबह एवं शाम को बाग में विचरण करने आते हैं । लाल बाग में बच्चे घोड़े एवं ऊँट की सवारी भी कर सकते हैं । किन्तु लाल बाग का प्रमुख आकर्षण बच्चों की रेलगाड़ी है जिसमें बैठने के लिए बच्चों की काफी भीड़ जमा होती है । बाग के बाहर सड़क किनारे अनेक नाश्ते की गुमटियाँ लगती हैं जहां लोग शाम को नाश्ता करने आते हैं ।