लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को जनवरी माह राशि अंतरित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि 10 से 15 जनवरी तक प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांकवार गतिविधियां आयोजित की जावेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष जैन की उपस्थिति में एन.आई.सी. कक्ष में महिला हितग्राहियों, बालिकाओं एवं शौर्या दल के सदस्यों को कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। राशि अंतरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई । धार नगर में नगर परिषद सभाकक्ष, संजीवनी क्लिनिक नौगांव, धारेश्वर मंदिर परिसर धर्मशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजीखाना एवं तक्षशिला विद्यालय मगजपुरा में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया गया। लाईव प्रसारण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।