बंद करे

लॉयड इन्सूलशन (ई0) लिमि0 के 49 कामगारों को परामर्श दिया कि वे वैधानिक मार्ग का अनुसरण करे

समझौता एवं श्रम पदाधिकारी पीथमपुर द्वारा लॉयड इन्सूलशन (ई0) लिमिटेड मे कार्यरत 49 कामगारों के सेवा विवाद के कुल 3 प्रकरणों मे औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 अन्तर्गत निहित प्रावधान अनुसार आपसी स्तर पर परस्पर चर्चा के माध्यम से निराकरण संबंधी समझौता कार्यवाही सम्पन्न की गई । प्रकरणों का निराकरण समझौता कार्यवाही मे होना सम्भव प्रतीत नहीं होने से प्रकरण मुख्य समझौता अधिकारी एवं श्रमायुक्त मध्यप्रदेश शासन इन्दौर की और भेजे गए। श्रमायुक्त द्वारा प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 20 नवम्बर 2024 को आदेश पारित कर प्रकरण श्रम न्यायालय,पीथमपुर के अधिनिर्णयार्थ प्रेषित किये गए। समझौता एवं श्रम पदाधिकारी द्वारा लॉयड इन्सूलेश्न (ई0) लिमिटेड मे कार्यरत 49 कामगारों के सेवा विवाद के प्रकरण वर्तमान मे श्रम न्यायालय पीथमपुर के विचाराधीन होने से समस्त प्रभावित कामगारों को परामर्श दिया गया कि वे वैधानिक मार्ग का अनुसरण करे तथा औद्योगिक शांति बनाये रखे।

"> ');