बंद करे

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें 13 मई मतदान दिवस याद रहे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से की अपील

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 25-धार (अ.ज.जा.) के निर्वाचन हेतु दिनांक 13 मई 2024 (सोमवार) को मतदान समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कहा कि आप  सभी जिले के जिम्मेदार मतदाता है तथा आप लोकतंत्र व अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सजग भी है। आपका वोट लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इस हेतु आपसे मतदान में स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता हूँ।

   मतदान दिवस को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया, पेयजल, शौचालय व दिव्यांगजन के लिये व्हीलचेयर आदि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी तथा दिव्यांगजन और बुजुर्गों की सहायता हेतु स्वयंसेवक भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी मतदाता से अपील करी  कि 13 मई 2024 (सोमवार) को अपने परिवार के समस्त मतदाता सदस्यों सहित आवश्यक पहचान पत्र के साथ मतदान केन्द्र पर पहुँच कर अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।

"> ');