लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर किस्सागोई कार्यक्रम का आयोजन
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, धार द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी की गई है। इस ऐतिहासिक अवसर पर देवी अहिल्या के जीवन दर्शन एवं न्यायप्रियता पर आधारित “किस्सागोई” की अनूठी प्रस्तुति का आयोजन दिनांक 26 मई 2025, सोमवार को शाम 7 बजे धार स्थित पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध दास्तानगो श्री हिमांशु बाजपेयी और डॉ. प्रज्ञा शर्मा द्वारा दी जाएगी, जो देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन की प्रेरक गाथाओं, न्याय, करुणा और जनसेवा को शब्दों के माध्यम से जीवंत करेंगे।
यह आयोजन जिले में सांस्कृतिक चेतना के प्रसार और ऐतिहासिक विरासत के सम्मान की दिशा में एक अहम कदम है।