लोकसभा आम निर्वाचन-2024 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को स्थानीय मोबाईल नंबर आवंटित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत धार जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये जाकर प्रेक्षकों को मोबाईल नंबर आवंटित किये गये है। जिसमें व्यय प्रेक्षक शमशाद आलम आईआरएस (C&CE) 2004 को मोबाईल नंबर 9406943155 आवंटित किया है। वे सर्किट हाउस धार के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरेंगे। इसी प्रकार सामान्य प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय आईएएस-2010 का मोबाईल नंबर 9406940316 है, वे सर्किट हाउस धार के कक्ष क्रमांक-1 में ठहरेंगे। पुलिस प्रेक्षक निर्लिप्त राय आईपीएस-2010 को मोबाईल नंबर 9406870325 आवंटित किया है। श्री राय सर्किट हाउस धार के कक्ष क्रमांक-2 में ठहरेंगे।