लोकसभा निर्वाचन-2024 कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में ली प्रत्याशियों की बैठक,आदर्श आचार संहिता से कराया अवगत, पालन करने दिए निर्देश
चुनाव चिन्ह के आबंटन के बाद आज कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रियंक मिश्रा ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक ली। कलेक्टर ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता से प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रेक्षकों के अलावा रिटर्निंग अधिकारियों समेेत निर्वाचन से जुडे़ तमाम अधिकारी कर्मचारी पूरे समय तैयार हैं। प्रेक्षकों ने बताया के प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार चुनावी लेखों की जांच करानी होगी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय,व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम मौजूद थे। बैठक में मास्टर ट्रेनर गजेंद्र उज्जैनकर और सुभाष कामदार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन करते हुए राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए सभा स्थल, रैली जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन सभी के लिए अनुमति लेनी होगी।अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इसी प्रकार यदि किसी को कोई शिकायत करनी है तो सी विजिल एप्प के जरिए प्रत्याशी या कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है। सी विजिल एप्प में की गई शिकायत में 24 घंटे के भीतर कार्यवाही की जाती है। बैठक में प्रेक्षको ने डूज और डोन्ट के विषय में विस्तार से बताया। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक अपना अभिलेख अद्यतन रखना होगा। बैठक की शुरूआत में मास्टर ट्रेनर द्वारा आदर्श आचरण संहिता की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पोस्टर, बैनर, पाम्पलेट छपवाने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन देने के साथ ही लागत मुद्रक की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। हर प्रकार के पॉम्पलेट में नीचे प्रकाशक का नाम और प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक प्रत्याशी को खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा रखना जरूरी होगा। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के परिधि में प्रत्याशी किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत सहित सभी एआरओ सहित प्रत्याशी गण,उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।