• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

लोकसभा निर्वाचन-2024 विधानसभा क्षेत्र के लिए सामग्री वितरण का स्थान अधिग्रहित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय लोकसभा क्षेत्र 25 धार-महू (अ.ज.जा.) का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है, जिसके अनुसार संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कार्यक्रम अनुसार 13 मई (सोमवार) को मतदान तथा 4 जून (मंगलवार) को मतगणना कार्य संपादित किया जाना है।
          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रो के मुख्यालय पर स्थापित किये गये सामग्री वितरण स्थल से मतदान कर्मियों को निर्वाचन में उपयोग आने वाली समस्त प्रकार की निर्वाचन सामग्री एवं ऐसी सामग्री जो आयोग द्वारा विहित की गई हो निम्नानुसार स्थल से प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के लिए श्री राजेन्द्रसूरी महाविद्यालय राजगढ, गंधवानी के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी,  कुक्षी के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय कुक्षी, मनावर के लिए शासकीय महावि‌द्यालय मनावर, धरमपुरी के लिए शासकीय महावि‌द्यालय धामनोद, धार के लिए शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज धार तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर के लिए शासकीय महाविद्यालय बदनावर अधिग्रहित किया गया है।  उपरोक्त भवनों को आदर्श आचरण संहिता जारी होने की दिनांक से मतगणना तक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन अधिगृहित किया जाता है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

"> ');