लोकसभा निर्वाचन-2024 — सजने-संवरने लगे है मतदान केंद्र — मतदान दिवस की तैयारियाँ शुरु
जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 13 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां जारी है। जिले में मतदान दिवस पर मतदान की प्रक्रिया को सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से मतदान केंद्रो की साज-सज्जा का काम प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों को रंगाई- पुताई कर स्वच्छ, आकर्षक तथा सुविधा सम्पन्न बनाने के साथ-साथ मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सूचनाओं को भी मतदान केंद्र के प्रवेश स्थल पर अंकित किया जा रहा है। इन सूचना पटलों पर सभी आवश्यक जानकारियां जैसे विधानसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केंद्र का नाम, कुल महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या, मतदान का दिनांक व मतदान का समय भी प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि मतदान केंद्रो के सूचना पटल पर हेल्पलाईन नम्बर 1950 भी अंकित किया गया है। साथ ही संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ का नाम व मोबाईल नम्बर भी दिया जा रहा है। कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।