वनमण्डल की कार्य आयोजना पुनरीक्षण संबंधी बैठक 8 जुलाई को
वन संरक्षक कार्य आयोजना इन्दौर आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य वन सरंक्षण कार्य आयोजना इकाई इन्दौर द्वारा धार वनमण्डल की कार्य आयोजना का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसे अंतिम रूप देने के पूर्व शासन निर्देशानुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ धार वनमण्डल की कार्य आयोजना पुनरीक्षण संबंधी बैठक 8 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कार्यालय वनमण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल धार में आयोजित की जायेगी।