• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

वर्षा पूर्व तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

वर्षा ऋतु के पूर्व संभावित बाढ़ से निपटने हेतु कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के समस्त संबंधित विभागों की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आरपी मीना ने बताया कि कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन को लेकर कलेक्टर कार्यालय सहित सभी अनुविभागीय राजस्व कार्यालयों में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होमगार्ड कार्यालय में उपलब्ध संसाधनों की समय-समय पर जांच करने पर भी जोर दिया, ताकि आपात स्थिति में वे पूरी तरह क्रियाशील रहें।बाढ़ की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही जल संसाधन विभाग को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तैयारी रखने को कहा। पशु चिकित्सा विभाग को भी पशुओं के इलाज हेतु आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, संभावित शरण स्थलों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिससे आपदा की स्थिति में राहत कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जा सकें।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और वर्षा ऋतु को लेकर किए जा रहे तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

"> ');