वाहनों पर अनाधिकृत राजनीतिक चिन्ह, बैनर, पोस्टर, हुटर, नंबर प्लेट के चालान बनाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा त्रिमूर्ति चौराहे पर वाहनों पर अनाधिकृत राजनीतिक चिन्ह, बेनर, पोस्टर, अनाधिकृत हूटर, अमानक नम्बर प्लेट एवं मोटरयान से सम्बंधित अन्य अपराधों के लिए संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमे एक चालान अनाधिकृत हूटर लगे पाए जाने पर एवं 3 चालान नंबर प्लेट से सम्बंधित अपराध के बनाये गए।