वाहनों पर अनाधिकृत राजनीतिक चिन्ह, बैनर, पोस्टर, हुटर, नंबर प्लेट के चालान बनाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा स्टेटिक सर्विलेंस टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर अंतर्गत राजगढ़ में वाहनों पर अनाधिकृत राजनीतिक चिन्ह, बेनर, पोस्टर, अनाधिकृत हूटर, अमानक नम्बर प्लेट एवं मोटरयान से सम्बंधित अन्य अपराधों के लिए संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें कुल छः वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल छः हजार 500 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।